19 जून को हर कोई फादर्स डे सेलिब्रेट इस खास अपने पिता को विश करने के लिए शायराना अंदाज को चुन सकते।। यहां फादर्स की कुछ खास शायरी में से एक आप चुन सकते हैं।।
फादर्स डे शायरी (fathers Day Shayari)
1) तुम हो पापा कभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है।
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम न हो तो सच ना हो कोई सपना।
हैप्पी फादर्स डे पापा
2) कहा से लाते हो पापा आप इतनी ताकत,
बाहर काम करने पर भी जो टूटे ना हिम्मत.
आपके बताए रास्तों पर हूं चलना चाहता,
खुदा की तरह आपकी भी इबादत करना चाहता।
हैप्पी फादर्स डे
3) पापा का नारियल जैसा व्यवहार है,
बाहर से सख्त अंदर से मुलायम आचार है।
उनकी डाट में छुपा रहता उनका प्यार है,
जो न चाहे अपने पिता को उसे धिक्कार है।
हैप्पी फादर्स डे 2022
4) खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाजा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा हैं।
कद्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है।
संबंधित खबरें
हैप्पी फादर्स डे पापा
5) पिता का प्यार तो महसूस किया जाता है,
उनकी डाट में ही,
उनका प्यार झलक जाता है।
हैप्पी फादर्स डे
6) बच्चे को सुख देने के लिए
जो अपनी नींद त्याद देते हैं।
वो हैं हमारे पापा जो सुबह होते ही
अपने काम की तरफ भाग देते हैं।
हैप्पी फादर्स डे 2022
7) तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने में,
उसका प्यार निहित है।
संसार में सब कुछ है अपना,
अगर पिता सहित है।
हैप्पी फादर्स डे पापा
8) पिता की आंख थोड़ी अलग हुआ करती हैं
अश्क भी नहीं बहाती
फिर भी दर्द कहा करती हैं!
हैप्पी फादर्स डे
9).
मैं कितना भी तुमसे रूठू,
फिर भी मना लेते हो तुम
सिर्फ ऊपर से गुस्सा दिखाते हो,
अंदर से चाहते हो तुम।
दुआ रहेगी मेरी भगवीन से,
हमेशा रहो मुस्कुराते तुम
हैप्पी फादर्स डे 2022
10) प्यारे पापा हमेशा मेरे साथ रहना,
अगर गलती करूं तो मुझसे जरूर कहना।
तुम्हारी डाट में ही प्यार छिपा है,
इस बात का मुझे अच्छे से पता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा
11) बिना बताए वह हर बात जान जाते हैं
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे 2022
12) हंसते और हंसाते हैं मेरे पापा,
ढेरों खुशियां लाते हैं मेरे पापा।
जब मैं रुठ जाती हूं
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुड़िया हूं मैं अपने प्यारे पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा
पिता दिवस की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: Happy Father’s Day 2022 WhatsApp Status: फादर्स डे पिता को डेडिकेट करें ये कविताएं, दिल छू लेगी हर लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन लाइन
www.livehindustan.com