Parshuram Jayanti 2022: . पौराणिक कथाओं अनुसार वैशाख माह में शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को महर्षि जमदग्नि माता रेणुका के घर में परशुराम का जन्म हुआ था. . . भगवान शिव ही प्रसन्न होकर परशुराम जी को अस्त्र-शस्त्रों को था. इसमें परशु भी शामिल था. अपने कंधे परशु धारण करने की वजह से उनका परशुराम पड़ गया था. मान्यता है भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, दुराचार को बढ़ाने पापियों के विनाश के लिए हुआ.
ये है शुभ मुहूर्त
इस साल 3. मंगलवार की सुबह 5 बजकर 19 मिनट से तृतीया तिथि आरंभ होगा जो 4 मई की सुबह 07 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. इस दिन नक्षत्र भी पड़ रहा है और नाम का शुभ योग भी बन रहा. ऐसे में इस बार ये तिथि बेहद शुभ मानी जा रही है.
इसे पढ़ें: परशुराम जयंती 2022: भगवान विष्णु का माने जाते हैं परशुराम, जानें कैसे पड़ा उनका नाम नाम
परशुराम जयंती पूजा-विधि
धरती पर और पाप के विनाश के लिए भगवान परशुराम की जयंती पर-विधान से पूजा-अर्चना की जाना. वैसे तो जी को बेहद क्रोधी माना जाता लेकिन विधि-विधान पूजा करने पर वे भक्तों पर प्रसन्न होते और उनके जीवन में आने वाले सारे सारे कष्टों को दूर दूर कर कर देते हैं. भगवान परशुराम को भगवान शिव का एकमात्र शिष्य भी माना है. ऐसे में अपने गुरु की तरह ही भक्तों जल्द प्रसन्न होने वाले भी माने जाते.
इसे भी पढ़ें: अक्षय तृतीया 2022: जानें इस शुभ तिथि से 7 विशेष बातें बातें बातें
परशुराम जयंती ब्रह्म मुहूर्त में उठकर संभव हो बहते जल में स्नान करना चाहिए. अगर ऐसा हो तो नहाने के पानी में सा गंगाजल डालकर स्नान कर सकते. स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. पूजा घर या किसी स्वच्छ स्थान पर पाट भगवान परशुराम की प्रतिमा को स्थापित. वहां धूप और दीप जलाएं. तद्पश्चात पंचोपचार की पूजा करना चाहिए. इसमें चावल, गुलाल, अबीर आदि का प्रयोग करें. . इसके बाद आरती कर प्रसाद. इस दिन सिर्फ फलाहार ही करना चाहिए.
मंत्र-
ॐ ब्रह्मक्षत्राय क्षत्रियान्ताय धीमहि तन्नो राम: प्रचोदयात् ।।
ॐ जामदग्न्याय महावीराय धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात् ।।
(Disclaimer: इस लेख दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर हैं. Hindi News18 इनकी पुष्टि करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ विशेषज्ञ से से संपर्क)
News18 News18 | आज की खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी वेबसाइट वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Religion
FIRST PUBLISHED: May 03, 2022, 06:45 IST
hindi.news18.com