कोलकाता और राजस्थान के सामने प्लेइं-11 की चुनौती (IPL Photo)
Kkr vs rr: कोलकाता को चार मैचों में हार मिली है अब उसके सामने राजस्थान जैसी टीम है जो इस सीजन शानदार फॉर्म में है.
आईपीएल-2022 (LPI 2022) में सोमवार मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में दो की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)से होना है. कोलाकात के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं रहा है. नए कप्तान अय्यर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में ले जा पाए हैं. अभी तक नौ मैचों में से इस ने सिर्फ तीन में जीत हासिल और छह में उसे हार मिली है. . . कोलकाता को अपनी प्लेऑफ में जाने की संभावनों बरकरार रखना है तो उसे अगले मैच में जीत की सख्त जरूरत होगी.
राजस्थान की तो इस सीजन शानदार खेल रही और प्लेऑफ में जाने की दावेदार जा रही है. ऐसे में के लिए राजस्थान को मात देना आसान नहीं. कोलकाता के परेशानी ये रही है कि उसे तक अपनी सही संयोजन नहीं मिला. ऐसे में में लगातार बदलाव हो रहे हैं टीम को अपनी सही प्लेइंग -11 चुनने में हो रही है.
कोलकाता करेगी बदलाव
राजस्थान के खिलाफ कोलकाता कुछ बदलाव कर सकती है. अजिंक्य रहाणे टीम में वापसी हो सकती है एरॉन फिंच कुछ खास अभी तक कर पाए हैं. श्रेयस अय्यर फिंच की जगह रहाणे को मौका दे सई।ह फिंच के जाने के बाद एक विदेशी खिलाड़ी जगह टीम में खाली होगी ऐसे में रिंकू सिंह की जगह कमिंस को मौका मिल सकता है. वहीं हर्षित की जगह वरुण चक्रवर्ती की एंट्री भी हो है. बाबा इंद्रजीत पिछले मैच में डेब्यू किया था लेकिन कुछ खास नहीं कर थे. उनकी प्रतिभा देखते हुए श्रेयस उन्हें एक और मौका दे हैं.
राजस्थान की टीम भी करेगी बदलाव
. डार्ली मिचेल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वह तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी नहीं दिखा पहए ऐसे में उनकी जगह रासी वान डर डुसैं को मौका मिल क . राजस्थान ऐसी टीम है जिसकी प्लेइंग-11 सैटल है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जॉस बटलर, देवदत्त, शिमरॉन हेटमायेर, रासी वान डर. रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश, बाबा इंद्रजीत, आंद्रे रसेल, पैट, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती चक्रवर्ती
www.tv9hindi.com