07:36 PM, 01-May-2022
लखनऊ ने दिल्ली को हराया
आईपीएल 2022 के 45 वें मैच में सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट 195 रन।। कप्तान केएल ने ने 77 रन और दीपक ने 52 रन की पारी।। जवाब में की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 189 रन ही बना।।
इस जीत साथ लखनऊ की टीम 10 मैचों में से मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर पर पहुंच गई है। उसके 14 अंक हैं। . वहीं, दिल्ली की टीम की यह नौ मैचों में पांचवीं हथ॥ आठ अंक लेकर दिल्ली छठे स४थथ
07:20 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: मोहसिन खान की घातक गेंदबाजी
17. उन्होंने इस में रोवमन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन।। पॉवेल 21 गेंदों पर चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बना।। वहीं, मोहसिन ने ठाकुर को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच।। ठाकुर एक रन बना सके। मोहसिन ने चार ओवर के स्पेल में 16 रन देकर चार विकेट।। 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 150 रन है।
मोहसिन खान
07:03 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: पॉवेल और अक्षर क्रीज पर
15 ओवर बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए।। फिलहाल पटेल आठ गेंदों पर 13 रन और रोवमन पॉवेल 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर बल्लेबाजी रहे हैं।। डीसी को अब 30 गेंदों पर 61 रन की जरूरत है।
06:53 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: दिल्ली को पांचवां झटका
13 ओवर के दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट गंवाकर 120 रन बना लिए।। फिलहाल रोवमन पॉवेल और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। इस ओवर आखिरी गेंद पर बाएं हाथ के गेंदबाज मोहसिन खान ने दिल्ली कप्तान ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया। पंत 30 गेंदों पर चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट।। दिल्ली को अब 42 गेंदों पर 76 रन की जरूरत है।
06:38 PM, 01-May-2022
DC vs LSG: पंत और पॉवेल क्रीज पर
11 ओवर के दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए।। फिलहाल पंत पंत 24 गेंदों पर 42 रन और रोवमन सात गेंदों पर पांच रन बल्लेबाजी कर रहे हैं।। दिल्ली को 54 गेंदों पर 101 रन की जरूरत है। ओवर की गेंद पर पंत का आसान कैच लखनऊ कप्तान केएल राहुल ने छोड़।।
06:30 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: दिल्ली को चौथा झटका
नौ ओवर बाद दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए।। फिलहाल रोवमन एक रन और ऋषभ पंत 18 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी रहे हैं। रवि बिश्नोई ने ललित यादव को गुगली पर क्लीन बोिाकत ललित चार गेंदों पर तीन रन बना सके। दिल्ली को 66 गेंदों पर 109 रन की जरूरत है।
06:27 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: मार्श पवेलियन लौटे
आठवें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा कृष्णप्पा ने मैच में अपनी पहली बॉल पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल को पवेलियन भेजा। मार्श 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए। . मार्श को गौतम ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कर बाद में में दिखा कि गेंद मार्श के बल्ले नहीं लगी थी और वह नॉटआउट।।
06:12 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: पंत-मार्श के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
छह ओवर के बाद दिल्ली ऩ फिलहाल मार्श मार्श 16 गेंदों पर 31 रन और ऋषभ पंत नौ पर पर रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे।। मार्श अब अपनी पारी में दो चौके और छक्के लगा चुके हैं। वहीं, पंत ने पांच चौके और एक छक्का लगाया है। 16 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदांऀरी चौथे ओवर से 19 रन, पांचवें और छठे ओवर से 17-17 रन आए।
06:07 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: पंत-मार्श की आक्रामक बल्लेबाजी
पांच ओवर बाद दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए।। दिल्ली की टीम ने पिछले दो ओवर में36 पंत ने ओवर में क्रुणाल की आखिरी चार गेंदों तीन चौके और एक छक्का लगाया।। चौथे ओवर में दिल्ली ने 19 रन बटोरे। वहीं, इसके बाद ओवर में जेसन होल्डर गेंदबाजी के लिए।। इस ओवर में मिचेल मार्श ने दो छक्के लगाए। वहीं, पंत ने एक चौका लगाया। पांचवें ओवर में 17 रन आए। फिलहाल पंत सात गेंदों पर 22 रन और मिचेल मार्श 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी रहे हैं।।
05:57 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: दिल्ली को दूसरा झटका
दिल्ली की शुरुआत खराब रही है। टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती जा रही है। दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। (5) (5) वॉर्नर तीन रन बना सके। शॉ को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेजा था। वहीं, वॉर्नर को खान ने आयुष बदोनी के हाथों कैच।।
05:47 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत खराब हुई है। दूसरे ही में तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने को पहला झटका दिया। उन्होंने पृथ्वी को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया। शॉ सात गेंदों पर पांच रन बना सके। दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर नौ तन मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं।
05:22 PM, 01-May-2022
लखनऊ ने दिल्ली को 196 रन का लक्ष्य दिया
लखनऊ सुपर ने दिल्ली कैपिटल्स को 196 रन का लक्ष्य दिया।। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट 195 रन।। टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान केएल और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर 42 रन की ओपनिंग साझेदारी।। डिकॉक 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट। इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है।
इसके बाद राहुल और दीपक हुड्डा ने मिलकर लखनऊ की संभाली।। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए95 इस बीच ने ने 35 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 29 वां अर्धशतक।। वहीं, दीपक हुड्डा ने भी करियर का छठा अर्धशतक लगात इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने हुड्डा अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन।।
कप्तान राहुल 51 गेंदों पर चौके और पांच छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट।। उन्हें भी शार्दुल ने आउट किया। आखिरी में स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 17 रन और क्रुणाल ने छह गेंदों पर नौ की पारी खेल लखनऊ को 195 के टोटल तक पहुंचाया।। दिल्ली की ओर से शार्दुल ने ही तीनों विकेट लिए।
05:15 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: लखनऊ को तीसरा झटका
176 शार्दुल ठाकुर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को बाउंड्री पर ललित यादव के हाथों कैच।। राहुल 51 गेंदों पर 77 रन बना सके। फिलहाल क्रुणाल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर तीन 180 तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने ही लिए हैं।
05:03 PM, 01-May-2022
DC vs. LSG Live: 17 ओवर के बाद लखनऊ 159/2
17 ओवर के लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दो विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए।। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस 10 गेंदों पर सात रन केएल राहुल 45 गेंदों पर 64 रन बनाकर कर रहे हैं।। 20 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है।
04:50 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: लखनऊ को दूसरा झटका
137 शार्दुल ने दीपक हुड्डा का कैच अपनी ही गेंद पय लित हुड्डा ने 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। आउट से पहले हुड्डा ने कप्तान केएल राहुल के साथ 61 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी।। 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर फिलहाल केएल राहुल 40 गेंदों पर 54 रन और मार्कस चार रन बनाकर क्रीज पर।।
www.amarujala.com